बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड बजरंगबली मोड़ स्थित कुशबाद में जामताड़ा के पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से संथालपरगना उत्थान मंच का गठन किया गया. मंच का प्रमंडलीय संयोजक जामताड़ा जिला के पूर्व जिप अध्यक्षा पुष्पा सोरेन तथा सह संयोजक पूर्व जिप सदस्य मुन्नी हांसदा एवं जूली यादव को बनाया गया. पूर्व जिप अध्यक्ष ने बताया कि मंच का गठन सामाजिक बुराइयों के विरोध में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया है.
शराबबंदी अभियान चलाया जायेगा. शराब के कारण समाज में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है. भ्रष्टाचार के विरोध में मंच आमलोगों की आवाज बनेगी. शराब सभी बुराइयों का जड़ है. अप्रैल माह से प्रमंडल के सभी प्रखंड में पंचायत स्तर पर सशक्त लोगों का संघर्षशील समिति का गठन किया जायेगा और 17 जनवरी को जामताड़ा में सम्मेलन किया जायेगा. शराब बंदी को लेकर आरक्षी अधीक्षक से मिलने की बात कही. मौके पर आशा देवी, दुलारी देवी, पप्पु मंडल, जूली यादव, नाला का हराधन मरांडी, काठीकुंड के चरण कुमार, पतसारा का रोशन कुमारी मंडल आदि उपस्थित थे.