प्रमंडलीय आयुक्त ने की राजस्व की समीक्षा, कहा
दुमका : संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त अशोक कुमार मिश्र ने मंगलवार को राजस्व से संबंधित विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने कहा कि हर हाल में विद्यालय, अस्पताल जैसी सरकारी भवन का निर्माण गैर मजरुआ जमीन पर ही कराया जाय.
उन्होंने कहा कि बस व ट्रकों में ओवरलोडिंग करने के मामलों में विभाग सख्त तेवर अपनाये. ऐसे वाहन के मालिकों पर कानूनी कार्रवाई हो. अवैध सामान की ढुलाई करने वाले वाहनों की परमिट रद्द करने के भी आदेश दिये गये. उन्होंने खनन, उत्पाद, परिवहन, मत्स्य, मापतौल, निबंधन आदि विभागों की भी समीक्षा की तथा राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने को कहा.
आयुक्त ने कहा कि किसी भी स्थान में प्रधानों का पद रिक्त नहीं रहे. रिक्त गांवों में प्रधानों की नियुक्ति शीघ्र हो.
भू लगान की समीक्षा के क्रम में उन्होंने दुमका, जामताड़ा एवं पाकुड़ जिले के भू लगान वसूली लक्ष्य से अधिक होने पर संतोष जताया. अधिकारियों ने उन्हें यह भी जानकारी दी कि प्रमंडल के किसी जिले में फिलवक्त सैरात का कार्य लंबित नहीं है.
वाणिज्य कर विभाग द्वारा नीलामपत्र से संबंधित 26 लंबित मामलों में कार्रवाई करने की बात बतायी गयी. देवघर में लंबित 59 मामलों में भी नोटिस दिये जाने पर उन्होंने जोर दिया. बड़े बकायेदारों की नोटिस समाचार पत्रों में प्रकाशित कराये जाने का भी उन्होंने आदेश दिया. खनन विभाग ने दुमका में 5 लाख से अधिक, गोड्डा में 6.21 लाख, देवघर में 6.40 लाख रुपये बकाया वसूली की कार्रवाई की जानकारी दी. बैठक में आयुक्त के सचिव, सभी जिलों के अपर समाहर्ता, परिवहन पदाधिकारी, वाणिज्यकर पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी उपस्थित थे.