बासुकिनाथ : अब बासुकिनाथ नगर पंचायत कार्यालय में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने पर सहमति बन गयी है. गुरुवार को नगर पंचायत की एक महत्वपूर्ण बैठक में इसका फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंटू कुमार लाहा ने कहा कि जल्द ही इस निर्णय को अमल में लाया जायेगा.
कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत ने बताया कि 50 लाख की लागत से सड़कें व 15 लाख के लागत से नाले कुल 65 लाख, आरआरसी नाला व विभिन्न योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है.