पांच लाख का इनामी माओवादी था रामलाल राय
दुमका : हार्डकोर नक्सली और पांच लाख का इनामी रहा एरिया कमांडर रामलाल राय को रामगढ़ थाना क्षेत्र के सांपडहर हटिया के पास 27 फरवरी 2011 को हुई श्रीकांत किस्कू की हत्या के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय आशुतोष दूबे के की अदालत में पेश किया गया.
रामलाल राय के साथ नक्सली गोबर्धन राय की भी इस मामले में पेशी हुई. केंद्रीय कारा से लगभग बारह बजे दोनों माओवादियों को भारी सुरक्षा के बीच व्यवहार न्यायालय परिसर लाया गया. नगर थाना प्रभारी डॉ अजय कुमार एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह के साथ-साथ दो दर्जन पुलिस जवानों को इन दोनों नक्सलियों को सुरक्षित अदालत तक लाने और फिर पेशी के बाद अदालत से केंद्रीय कारा तक पहुंचाने के लिए लगाया गया था.