18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतालों के लिए बने विशेष कानून

विधि दिवस पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने कहा दुमका : विधि दिवस के अवसर पर दुमका में व्यवहार न्यायालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव कुमार यादव ने संतालों के लिए विशेष कानून की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने […]

विधि दिवस पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने कहा

दुमका : विधि दिवस के अवसर पर दुमका में व्यवहार न्यायालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव कुमार यादव ने संतालों के लिए विशेष कानून की आवश्यकता पर बल दिया.

उन्होंने कहा कि संतालों के लिए कोई लिखित कानून नहीं है, लिहाजा उनके लिए अलग से कानून बनना चाहिए और उसका अनुपालन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधि दिवस मनाने की परंपरा काफी पुरानी है. कानून इसलिए बनते हैं ताकि संप्रभुता की रक्षा के लिए लोगों को नियंत्रित किया जा सके.

कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि संविधान किसी राष्ट्र की आत्मा होती है. देश में 15000 से ज्यादा कानून बने हैं, लेकिन उसे सही तरीके से लागू नहीं किया जा सका है. कानून में देश एवं परिस्थिति के अनुसार बदलाव जरूरी है. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर प्रसाद झा ने कानून मनुष्यता को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका अनुपालन कर सकें. उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें समानता का अधिकार दिया है, लेकिन जनजातीय समाज में महिलाओं को आज भी वह अधिकार नहीं मिला हुआ है.

आज संविधान में दिये गये अधिकारों को लागू करवाने की जरुरत है. कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश प्रथम अरुण कुमार सिंह, जिला न्यायाधीश तृतीय आशुतोष दूबे, अपर मुख्य दंडाधिकारी श्रीप्रकाश दूबे, प्राधिकार के सचिव राधाकृष्ण, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव सुबोध चंद्र मंडल, रामजी साह, राघवेंद्र पांडेय, किरण तिवारी, काशीनाथ पाठक, अनीता मंडल, रेखा प्रसाद आदि मौजूद थे. संचालन एसीजेएम श्रीप्रकाश दूबे ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव राधाकृष्ण ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें