दुमका : दुमका जिले के मसानजोर में प्रस्तावित टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण एक दशक में भी नहीं हो पाया है. वर्ष 2006 में मुख्यमंत्री रहते अर्जुन मुंडा ने इसकी आधारशिला रखी थी. लेकिन जितनी तत्परता राज्य की सरकार ने तब आधारशिला रखने में दिखायी थी, उतनी तत्परता इसे बनवाने में उसने नहीं दिखायी.
यही वजह थी कि इस टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स को बनवाने का काम शुरू हुआ 2008-09 में. इतने विलंब से काम शुरु भी हुआ तो हमेशा राशि के आवंटन में भी पर्यटन विभाग सुस्ती दिखाती. रही सही कसर संवेदक कंपनी ने भी दिखायी. ऐसे में 2014-15 में जब काम पूरा नहीं हुआ, तो उसका नये सिरे से प्राक्कलन तैयार करवाया गया और अब इसके बचे हुए काम का टेंडर निकलवा कर उसे पूरा करने की पहल हुई है.