मुखिया के पांच एवं वार्ड में 31 नामांकन प्रतिनिधि, बासुकिनाथत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 का नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को जरमुंडी प्रखंड परिसर में नामांकन हेतु काफी गहमागहमी रही. मुखिया पद के नामांकन के लिए 121 नाजिर रसीद एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 200 नाजीर रसीद कटे हैं. जरमुंडी प्रखंड में पंचायत मुखिया पद के लिए निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन मुखिया पद के लिए कुल पांच नामांकन हुए. उन्होंने बताया कि बनवारा पंचायत से एक बुधाय मुर्मू, तेतरिया पंचायत से दो किशुन सेवाली एवं संतोष टुडू ने नामांकन किया. चमराबहियार पंचायत से सुभोदी सोरेन तथा भोराबाद पंचायत के हीरालाल बास्की ने नामांकन प्रपत्र भरा. वहीं वार्ड पद के लिए आरओ सह बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि कुल 31 नामांकन फार्म भरा गया. रायकिनारी से एक, बरमसिया से एक, जोंका से तीन, गरडाअमराकुंडा से एक, तेतरिया से चार, पेटसार से एक, पहरीडीह से एक, पुतलीडाबर पंचायत से चार, भोराबाद से एक, सिंहनी से एक, चोरखेदा से चार, बरमासा से एक, सहारा से एक, कुशमाहा चिकनियां से दो, बनवारा से एक, कालाडुमरिया से दो, नोनीहाट से एक तथा हरिपुर बाजार पंचायत से एक अभ्यर्थी ने वार्ड के न्लिए नामांकन भरा है.——————– फोटो-7 बासुकिनाथ-04———————मुखिया एवं वार्ड के लिए अलग अलग नामांकन करते अभ्यर्थी————————–
BREAKING NEWS
?????? ?? ???? ??? ????? ??? 31 ???????
मुखिया के पांच एवं वार्ड में 31 नामांकन प्रतिनिधि, बासुकिनाथत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 का नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को जरमुंडी प्रखंड परिसर में नामांकन हेतु काफी गहमागहमी रही. मुखिया पद के नामांकन के लिए 121 नाजिर रसीद एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 200 नाजीर रसीद कटे हैं. जरमुंडी प्रखंड में पंचायत मुखिया पद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement