पेज-3// आवारा कुत्तों का आतंक: दो दर्जन से अधिक को बनाया अपना शिकारडेढ़ दर्जन लोग एंटी रैबीज की सूई लगवाने पहुंचे सदर अस्पताल आठ दिनों में 42 नये मरीज को लगी सूईसंवाददाता, दुमकाअगर आप मॉर्निग वॉक पर निकल रहे हैं, तो जरा सावधान रहियेगा आवारा कुत्तों से. इन दिनों शहर में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. शनिवार की सुबह जहां राखाबनी में आवारा कुत्ते ने आठ-नौ लोगों को काट कर लहूलुहान कर दिया, वहीं डीसी चौक, हवाई अड्डा रोड, आउटडोर स्टेडियम आदि मार्गों की तरफ सुबह-सुबह सैर को भी दर्जन भर से अधिक लोगों को शिकार बनाया. सदर अस्पताल में शनिवार के दिन चिकित्सक अपने आंदोलन के तहत ओपीडी सेवा बंद रखे हुए थे. हालांकि एक के बाद एक कुत्ते के शिकार बने मरीज जब सदर अस्पताल पहुंचने लगे, तो संबंधित विभाग ने उन्हें सूई देना शुरू किया. पिछले दो-तीन महीनों में दुमका शहर में पागल कुत्तों के आतंक में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. विभिन्न सड़कों पर एक साथ दस-बारह आवारा कुत्तें दिखते हैं. इनमें से किसी एक ने भी आपके उपर हमला बोला, तो अन्य कुत्ते भी भौंकना शुरू कर देते हैं और काट लेते हैं. राखाबनी में लोगों ने मार डाला कुत्ते कोराखाबनी में जिस कुत्ते ने आठ-नौ लोगों को काटा था, उस कुत्ते को अंतत: मुहल्ले के कुछ लड़कों ने घेरकर मार डाला. कुम्हारपाड़ा में रहने वाले पंडित ललन जी महाराज व बांधपाड़ा के रविंद्रनाथ मंडल को भी कुत्ते ने काटकर लहूलुहान कर दिया है…………………सदर अस्पताल में लगवाई 18 ने सूईसदर अस्पताल में शनिवार को जिन्होंने एंटी रैबीज की सूई लगवाई, उनकी संख्या 18 थी. कई लोग ओपीडी का समय समाप्त होने के बाद भी पहुंचे, जबकि कई ने निजी क्लीनिकों में ही सूई लगवाया. जो लोग कुत्ते के शिकार बने, उनमें से अधिकांश लोग टहलने या किसी कामकाज से ही निकले थे…………………आठ महीने में 350 बने शिकारदुमका. सदर अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल महीने से अबतक तक लगभग साढ़े तीन सौ लोग आवारा कुत्ते का शिकार बनकर सूई लगवा चुके हैं. पिछले आठ दिनों में ही रैबीज की सूई लगवाने के लिए 42 लोग अस्पताल पहुंचे हैं. …………………फोटो7 दुमका 10कुत्ते के शिकार बने वृद्ध सदर अस्पताल में सुई लगवाते.
BREAKING NEWS
???-3// ????? ??????? ?? ????: ?? ????? ?? ???? ?? ????? ???? ?????
पेज-3// आवारा कुत्तों का आतंक: दो दर्जन से अधिक को बनाया अपना शिकारडेढ़ दर्जन लोग एंटी रैबीज की सूई लगवाने पहुंचे सदर अस्पताल आठ दिनों में 42 नये मरीज को लगी सूईसंवाददाता, दुमकाअगर आप मॉर्निग वॉक पर निकल रहे हैं, तो जरा सावधान रहियेगा आवारा कुत्तों से. इन दिनों शहर में आवारा कुत्तों ने आतंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement