19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????. ???????? ????? ?? ?????? ???? ?????

छठघाट. खुटाबांध तालाब की नियमित सफाई जरूरी प्रतिनिधि, दुमकाशहर के खूटा बांध तालाब की स्थिति अन्य तालाबों से थोड़ी बेहतर है, लेकिन यह तालाब भी प्रदूषित होने से नहीं बच पाया है. जब अंग्रेजी हुकूमत थी, तब ब्रिटिश अफसरों व उनके मातहत लोगों को ही इस ईलाके में आने-जाने की इजाजत थी. बाद में इस […]

छठघाट. खुटाबांध तालाब की नियमित सफाई जरूरी प्रतिनिधि, दुमकाशहर के खूटा बांध तालाब की स्थिति अन्य तालाबों से थोड़ी बेहतर है, लेकिन यह तालाब भी प्रदूषित होने से नहीं बच पाया है. जब अंग्रेजी हुकूमत थी, तब ब्रिटिश अफसरों व उनके मातहत लोगों को ही इस ईलाके में आने-जाने की इजाजत थी. बाद में इस ईलाके में आम लोग भी सैर सपाटे के लिए पहुंचने लगे. आज यह शहर का एक रमणिक स्थल है. पर इस तालाब में जितनी राशि खर्च हुई, उतना काम इसमें नहीं दिखता. अभी भी तालाब का आधा घाट कच्चा ही है. इस हिस्से में घाट निर्माण करा दिये जाने तथा इसमें बोटिंग आदि की सुविधा प्रारंभ कर दिये जाने से लोग इसमें बोटिंग का आनंद ले पाते. बहरहाल यह तालाब छट पूजा के दौरान बेहतरीन ढंग से सजायी जाती है. खुद समिति के सदस्य इसमें पहल करते हैं और अपने स्थर से सफाई करवाते हैं. हर साल इस छठ घाट का रंग-रोगन भी होता रहा है, जिससे यह तालाब अन्य तालाबों की तुलना में बेहतर दिखता है. इस स्थान पर पुलिस लाइन, डंगाल पाड़ा, हिजला रोड के श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है. लोगों का मानना है अगर इसकी नियमित सफाई पर ध्यान दिया जाय तो तो यह तालाब और अच्छा हो जाएगा. कहते है लोग छठ पर्व हमारी आस्था और समर्पण का त्योहार है. इसलिए यहां सफाई और पक्कीकरण की तरफ ध्यान देना चाहिए. ताकि हमलोग श्रद्धा के साथ तालाब में डुबकी लगा सके.- रामपुकारी देवीधार्मिक आयोजनों के बाद लोगो द्धारा मूर्तिया एवं अन्य चीजें फेंक देने के कारण इसका पानी गंदा हो जाता है. सिर्फ छठ के समय में ही इसकी सफाई नहीं बल्कि नियमित सफाई होनी जरूरी है. ताकि श्रद्धालु आस्था के साथ डुबकी लगा सके.- विमल प्रसादसाफ-सफाई को लेकर लोगों को भी जागरूक होना चाहिए. लोगों के द्धारा गंदगी फेंक दिये जाने के कारण तालाब दूषित हो चला है.- सिधु हांसदाइस तालाब के सौंदर्यीकरण पर ध्यान दिये जाने की जरुरत है. कुछ महीने पूर्व यहां पांच लाख रुपये की लागत से फव्वारा भी लगवाया गया था. आज फव्वारा चोरी हो चुका है. – साहेब कुमार………फोटो3 दुमका-8/9/10/11/12……….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें