– सीएम हेमंत सोरेन ने कहा
– जल्द ही पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक त्नपटना ब्लास्ट की जांच में सहयोग कर रही है सरकार
दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में कहा कि झारखंड आतंकियों के लिए सेफ जोन बन गया है. आतंकी सेफ जोन समझ कर काम कर रहे हैं. जल्द ही वे इस मुद्दे को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा : पटना ब्लास्ट को लेकर कई बातें सामने आयी हैं.
सरकार जांच में सहयोग कर रही है. परदाफाश भी हो रहा है. सरकार ने वरीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाये. ऐसी घटनाएं न हो, यह सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा : बिल्कुल सतर्कता के साथ गंभीरता से इस पर नजर बनाये रखने को कहा गया है.