स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों में आक्रोश, कहा
दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर फाइनल सत्र 2009-10 की परीक्षा दे चुके छात्रों ने सोमवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर परीक्षा परिणाम अविलंब जारी करने की मांग की.
छात्रों का कहना था कि उनकी परीक्षा संपन्न हुए तीन महीने से अधिक वक्त गुजर गये, लेकिन अब तक परीक्षाफल का प्रकाशन नहीं कराया जा सका. छात्रों ने कहा है कि एक तो उनका सत्र ही विलंब चल रहा है. दूसरा अब अगर परीक्षाफल तीन महीने गुजरने के बाद भी जारी करने में विवि प्रशासन कोई तत्परता नहीं दिखाती है, तो छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा.
छात्र महेंद्र बेसरा, दिलीप कुमार हांसदा, विक्टर मरांडी, पृथ्वीचंइद मरांडी, प्रेम प्रकाश हेंब्रम व अंथोनी मरांडी ने बताया कि वे सभी रिजल्ट जारी होने में किये जा रहे विलंब से कई प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व परीक्षाफल प्रकाशन की मांग की है.