13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई से शिक्षक व कर्मचारियों को मिलेगा 10 % डीए

वित्त समिति ने 492 करोड़ का बजट किया पारित दुमका : सिदो कान्हूमुर्मूविश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए कुल 492 करोड़ रुपये का बजट पारित कर दिया गया.कुलपति प्रो डॉ रामयतन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस वित्त समिति में पारित किये गये इस बजट में गैर योजना […]

वित्त समिति ने 492 करोड़ का बजट किया पारित

दुमका : सिदो कान्हूमुर्मूविश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए कुल 492 करोड़ रुपये का बजट पारित कर दिया गया.कुलपति प्रो डॉ रामयतन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस वित्त समिति में पारित किये गये इस बजट में गैर योजना मद में 145 करोड़ रुपये का तथा योजना मद में शेष 237 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

बैठक में शिक्षककर्मचारियों को 10 प्रतिशत डीए का भुगतान करने का भी निर्णय लिया गया. डीए का यह भुगतान जुलाई महीने से किया जायेगा. लंबे समय से शिक्षकोंकर्मचारियों द्वारा इस मांग को उठाया जा रहा था.

वित्त समिति ने एसपी कॉलेज परिसर में 3.65 लाख रुपये की लागत से स्वतंत्रता सेनानी तथा प्रथम सांसद लाल हेंब्रम की प्रतिमा स्थापित कराये जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी. कुलपति प्रो प्रसाद ने स्व लाल बाबा के स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाल बाबा की आदमकद प्रतिमा स्थापित कराये जाने की घोषणा की थी. बैठक में वित्त परामर्शी श्रीनाथ सहाय, वित्त समिति के सदस्य सचिव सह वित्त पदाधिकारी डॉ एनके सिन्हा, प्रभारी कुलसचिव प्रो विनोद कुमार झा, समिति के सदस्य डॉ एसएन मिश्र, डॉ विजय कुमार, डॉ केपी यादव,आमंत्रित सदस्य राजकुमार झाएवं लेखापाल अरुण झा मौजूद थे.

– गैर योजना मद में खर्च होंगे 145 करोड़

एसपी कॉलेज में 3.65 लाख रुपये की लागत से लगेगी लाल बाबा की प्रतिमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें