Advertisement
बंटी बबली बन कर ठगे 2.70 लाख रुपये
अपने अरबों के कारोबार व मिथेन गैस के भंडार का झांसा दिया, पीड़ित को शराब पिलायी फिर ठगी में सुंदर दिखनेवाली लड़की और दो अन्य शख्स भी थे शामिल दुमका : बंटी और बबली फिल्म में किरदार जिस तरह पैसे कमाने के लिए लोगों को ठगते थे, उसी तरह के एक ठगी दुमका जिले में […]
अपने अरबों के कारोबार व मिथेन गैस के भंडार का झांसा दिया, पीड़ित को शराब पिलायी फिर
ठगी में सुंदर दिखनेवाली लड़की और दो अन्य शख्स भी थे शामिल
दुमका : बंटी और बबली फिल्म में किरदार जिस तरह पैसे कमाने के लिए लोगों को ठगते थे, उसी तरह के एक ठगी दुमका जिले में भी हुई है. बंटी और बबली फिल्म में किरदारों ने ताजमहल को किराये में देने जैसी ठगी की थी. दुमका में उसी तरह एक गोरी नारी सुंदर सी दिखने वाली युवती के साथ मिलकर ठगी की गयी. शिकार बना शख्स घर के नीचे मिथेन गैस के भंडार होने के नाम पर ठगा गया. ठगी कोई मामूली रकम की नहीं, पूरे 2.70 लाख रुपये की हुई है. मामला है दुमका जिले के कुम्हारपाडा का. ठगे गये शख्स हैं मुकेश कुमार.
यह सनसनीखेज मामला जामा थाना पुलिस ने दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी पवन मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पवन मंडल बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन के पास का रहने वाला है. बहरहाल मुकेश की शिकायत पर पवन मंडल, उस लड़की तथा दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ दफा 406, 420 एवं 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. पवन मंडल को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है.
नोट का बंडल कह कर थमा दिया सादे कागज का पुलिंदा
दरअसल मुकेश के घर में पवन मंडल का अक्सर आना जाना था. मुकेश के घर के नीचे मिथेन गैस के अपार भंडार की बात कहकर पवन ने उसे बडा सपना दिखाया था और कहा कि जांच करने वाली एक टीम आनेवाली है. उस टीम से वह उसकी मुलाकात करवा देगा. मिथेन गैस मिलने पर उसे मुहमांगी कीमत मिल जायेगी. उसने दूसरे दिन मुकेश को बासुकिनाथ बुलवाया तथा पहुंचने पर कह दिया की जो टीम आनेवाली थी, उनकी गाडी में खराबी आ गयी है.
वे लोग कैराबनी स्थित अंकित होटल में रुक गये हैं. उनके साथ एक 28 साल की सुंदर गोरी नारी लड़की थी तथा दो अन्य लोग थे. एक ने अपना नाम अनिल तिवारी बताया, जबकि दूसरे ने खुद को सिंह जी. इन तीनों ने एक प्रस्ताव दिया कि अगर वह 3 लाख रुपये दे, तो वह 24 घंटे में चार रुपये वापस कर देगा. ऐसा कैसे संभव है, पूछने पर उनलोगों ने अपने अरबों के कारोबार का जिक्र किया और उसे झांसे में ले लिया.
पवन मंडल ने भी उन्हें आश्वस्त कर दिया कि वह उसपर भरोसा कर रुपये दे दे. 28 सितंबर को वह अपने पास मौजूद 2.70 लाख रुपये लेकर पवन के पास गया और एक कार से दोनों रात के 9 बजे उक्त होटल पहुंचे. यहां उक्त युवती व अनिल तिवारी एवं सिंह जी ने मुकेश को शराब का ऑफर किया. इस दौरान उसके पैसे ले लिए. दो घंटे बाद सबने साथ खाना खाया. लौटते वक्त उनलोगों ने कागज में लपेटे नोटों का बंडल दे दिया और कहा कि रुपये लेते जाइए. इसमें 2 लाख 70 हजार रु पये हैं. रात में मुकेश व पवन उसी कार से वापस लौटे.
देर हो जाने की वजह से बासुकिनाथ से मुकेश को पवन ने बाइक से नहीं लौटने दिया और अपने ही घर में रोक लिया. नोटों के बंडल को भी पवन ने अपने पास रख लिया. सुबह लौटते वक्त पवन ने उसे वह बंडल वापस देकर विदा किया. घर आकर मुकेश ने बंडल खोला, तो उसके पैरों तल जमीन खिसक गयी. वह ठगा जा चुका था. जो नोट उस बंडल में थे, वे रु पये के आकार के केवल सादे कागज थे. नोट एक भी नहीं थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement