Advertisement
पिता व सौतेली मां से प्रताड़ित होकर भागी बच्ची, नहीं जाना चाहती घर
दुमका : बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष सोमवार को गुमशुदा बच्ची को स्वंसेवी संस्था नव भारत जागृति केंद्र के कार्यकताअरं द्वारा प्रस्तुत किया गया. शिकारीपाड़ा के पत्तावाड़ी में भटकते हुए देख केंद्र के कुमार राजन व रीता कुमारी ने लोक आत्मा से प्रेरित होकर रविवार को बालिका को अपने साथ लेकर आ […]
दुमका : बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष सोमवार को गुमशुदा बच्ची को स्वंसेवी संस्था नव भारत जागृति केंद्र के कार्यकताअरं द्वारा प्रस्तुत किया गया. शिकारीपाड़ा के पत्तावाड़ी में भटकते हुए देख केंद्र के कुमार राजन व रीता कुमारी ने लोक आत्मा से प्रेरित होकर रविवार को बालिका को अपने साथ लेकर आ गए थे. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया की बालिका पिता व सोतेली माँ से प्रताडि़त होकर घर से भाग गयी है.
बालिका मुस्लिम समुदाय से है और सिर्फ एक बार अपने पिता का नाम लाल मोहम्मद बताया और अपना नाम व घर का पता नहीं बता रही है. समिति के सभी सदस्यों ने बालिका से घरेलु वातावरण में घंटों काउंसलिंग करने के बाद भी घर का पता नहीं लगा सके. प्रताड़ना से डरी सहमी बच्ची घर नहीं जाना चाहती. बालिका घर से 40 रूपया व झोला में एक सेट कपड़ा ले कर निकली है. बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट ने सुनवाई करते हुए उक्त बालिका को देवघर स्थित नारी निकेतन भेजने का निर्णय लिया है. देवघर नारी निकेतन के गृह माता इन्द्राणी से फोन से वार्ता करने पर कहा की यहाँ ऐसे बच्चों को अब नहीं रख सकते.
तब समिति द्वारा बालिका को देवघर बाल कल्याण समिति को भेज दिया गया ताकि इसे देवघर स्थित अनाथालय में रखा जा सके. सुनवाई में सीडब्लूसी अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, सदस्य सिकंदर मंडल, अन्नू, नूतन बाला, शकुंतला दुबे शामिल थे. मौके पर डीसीपीओ प्रकाश चंद्र, रंजू कुमारी ,एनबीजेके के मयंक भूषण आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement