Advertisement
ग्रामीण क्षेत्रों में लगेगी एलइडी स्ट्रीट लाइट
जिप की बैठक में 1.65 करोड़ रुपये की योजनाओं को मिली प्रशासनिक स्वीकृति ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाली लाइट पर खर्च होंगे 2.5 करोड़ रुपये 444 चापानलों के अधिष्ठापन्न का कार्य भी अविलंब पूरा करने का निर्देश दुमका : जिला परिषद् की बैठक पुलिसनाथ मरांडी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 13वें वित्त आयोग के मद […]
जिप की बैठक में 1.65 करोड़ रुपये की योजनाओं को मिली प्रशासनिक स्वीकृति
ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाली लाइट पर खर्च होंगे 2.5 करोड़ रुपये
444 चापानलों के अधिष्ठापन्न का कार्य भी अविलंब पूरा करने का निर्देश
दुमका : जिला परिषद् की बैठक पुलिसनाथ मरांडी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 13वें वित्त आयोग के मद से ग्रामीण क्षेत्रों में 2.5 करोड़ रुपये की लागत से एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्णय लिया गया, जबकि इसी मद की कुछ और राशि से शॉकपीट का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. वहीं बीआरजीएफ के मद से एक करोड़ पैंसठ लाख रुपये के विकास योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से लगवाये जाने वाले 444 चापानलों के अधिष्ठापन्न का कार्य भी अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जरमुंडी में नामांकन सूची में गड़बड़ी की शिकायत जांच के दौरान सही पाये जाने पर एवं जांच के क्रम में वार्डन व लेखापाल को अनुपस्थित पाये जाने के मामले में दोनों को निलंबित करने का आदेश दिया गया है. विकास कार्यो की समीक्षा के क्रम में एनआरइपी एवं विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पुरानी योजनाओं को पूर्ण करने तथा अंतिम विपत्र प्रस्तुत करने को कहा गया.
एनआरइपी के संवेदक आदित्यनाथ पत्रलेख को एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया, अन्यथा कार्यादेश रद्द करते हुए दूसरे संवेदक को कार्य आवंटित करने की बात कही गयी. जिला अभियंता को बीआरजीएफ के भी कार्य महीने भर में शुरू कराने को कहा गया.
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन को सभी क्षेत्रों में मलेरिया, डेंगू व डायरिया की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा गया. जबकि विद्युत विभाग को जले व चोरी गये ट्रांसफॉर्मरों की जगह नये ट्रांसफॉर्मर लगवाने को कहा गया.
भूमि संरक्षण विभाग द्वारा क्रियान्वित करायी जा रही राइस फेलो तालाब निर्माण के अवशेष राशि से घाट निर्माण करने का निर्देश दिया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक के बैठक में अनुपस्थित रहने पर निंदा की गयी, जबकि जिला कृषि पदाधिकारी से सदन ने स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया.
बैठक में उपाध्यक्ष अशोक कुमार, उप विकास आयुक्त यह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी चित्तरंजन कुमार, जिला पार्षद जूली यादव, राजेश मुर्मू, जगन किस्कू, निर्मला टुडू, बेली किस्कू, सुमित्रा सोरेन, सुहागिनी मरांडी, मुन्नी हांसदा, वसंती मुर्मू, बेरोनिका मुर्मू, सुलोचना टुडू, मनोज यादव, भागवत राउत, सुखलाल सोरेन, आमती दासी, इंदु देवी, कन्हाई देहरी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement