दुमका : फेलिन नाम के चक्रवातीय तूफान तथा संभावित तेज बारिश से दुमका जिले में पड़ने वाले असर तथा प्राकृतिक आपदा की स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट कर दिया है.
शनिवार को इस बाबत जिले के उपायुक्त हर्ष मंगला एवं पुलिस अधीक्षक निर्मल कुमार मिश्र के आदेश पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने शहरी क्षेत्र के साथ–साथ ग्रामीण इलाकों, खासकर वैसे इलाकों में लोगों को तेज बारिश, तूफान आदि को लेकर सतर्क किया गया, जो नदी और जलाशय से सटे निचले इलाकों में बसे हए हैं. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर ने बताया कि आम जनों से ऐसे इलाकों से हट जाने को कहा गया है, जहां पानी जमने की आशंका है. लोगों से मुसीबत की स्थिति में थाने से संपर्क करने को कहा गया है.
ज्यादा तेज तूफान की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की अपील की गयी है.