दुमका : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को केंद्रीय कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव कुमार यादव ने किया.
जेल अदालत में कुल चार मामले निष्पादित किये गये तथा उन मामलों में बंद चार कैदियों को रिहा कर दिया गया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यनाथ सिन्हा ने दुमका नगर थाना कांड संख्या 11/13 में इनवर्टर चोरी के आरोप में गिरफ्तार जीत बहादुर थापा को 8 महीने 2 दिन की सजा सुनायी गयी, जिसे वह अब तक काट चुका था.
एसडीजेएम दिनेश कुमार मिश्र ने तीन मामलों का निष्पादन किया. रामगढ़ थाना क्षेत्र में बैल चोरी के मामले में 10 माह से बंद चिराउद्दीन अंसारी, इसी थाना क्षेत्र में रंगदारी व मारपीट के मामले में 10 महीने 5 दिन तक जेल में रहने वाले निरंजन भुवालिया तथा लगभग साढ़े तीन महीने सजा काटने वाले मारपीट के मामले में रोहित मंडल को रिहा कर दिया गया.
विधिक सहायता व प्ली बार्गेनिंग की दी गयी जानकारी
प्राधिकार के अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कैदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता, प्ली बार्गेनिंग, मध्यस्थता एवं अन्य कानूनों की जानकारी दी. साथ ही साथ सभी कैदियों से महात्मा गांधी के बताये सत्य एवं अ¨हसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया.
मौके पर डीजे प्रथम अरुण कुमार सिंह, डीजे द्वितीय आशुतोष दूबे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यनाथ सिन्हा, एसीजेएम श्रीप्रकाश दूबे, प्राधिकार के सचिव राधाकृष्ण, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, निबंधक अनिल कुमार, जेल अधीक्षक रुपम प्रसाद, जेलर मो इजराइल, ललन कुमार भारती, अधिवक्ता किरण तिवारी, अनिता मंडल, राकेश कुमार यादव, बमशंकर मिश्र आदि ने विभिन्न कानूनों की जानकारी दी.
अधिवक्ता अमर कुमार मंडल, न्यायालयकर्मी संजय राय, विश्वेश झा, संतोष कुमार झा आदि उपस्थित थे.