19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की बलि चढ़ी केंदुआ की सुनीता

सरैयाहाट : सरैयाहाट के केंदुआ गांव में दहेज लोभियों ने महज एक टीवी के लिए 19 वर्षीय सुनीता देवी की हत्या कर दी. इस संदर्भ में मृतका के भाई रंजीत ठाकुर ने सरैयाहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मृतका के पति राकेश कुमार मिश्र, ससुर विनोद कुमार मिश्र एवं सास पर गला […]

सरैयाहाट : सरैयाहाट के केंदुआ गांव में दहेज लोभियों ने महज एक टीवी के लिए 19 वर्षीय सुनीता देवी की हत्या कर दी. इस संदर्भ में मृतका के भाई रंजीत ठाकुर ने सरैयाहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में मृतका के पति राकेश कुमार मिश्र, ससुर विनोद कुमार मिश्र एवं सास पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. सुनीता की शादी शिवपहाड़ दुमका में हिंदू रीति रिवाज के साथ मार्च 2013 में हुई थी. अंतरजातीय विवाह रहने के कारण बाद में आठ अप्रैल 2013 को दुमका कोर्ट में इन्होंने कोर्ट मैरेज किया था.

सुनीता शिवपहाड़ की रहने वाली थी. इसी दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ और दोनों ने शादी कर ली. आरोप है कि ससुराल वाले कुछ महीनों के बाद दहेज के रूप में पचास हजार एवं एक टीवी की मांग करने लगे और दहेज नहीं देने पर उसे घर से निकाल दिया था. 24 सितंबर की रात को सुनीता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. दूसरे दिन बुधवार को सरैयाहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.लाश को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया. अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें