दुमका : झारखंड हाइकोर्ट में चले रहे मामले में न्यायालय के आदेश पर एनसीटीइ की दो सदस्यीय टीम पूरे राज्य के बीएड कॉलेजों का निरीक्षण कर रही है. गुरुवार को दुमका के एसपी कॉलेज भी एक टीम पहुंची.
इस टीम ने यहां बीएड कॉलेज पहुंचकर संसाधनों को देखा तथा तथ्यों की जानकारी जुटाने के साथ–साथ एनसीटीई के दिशा–निर्देश व शर्तो के अनुपालन से संबंधित जानकारी प्राप्त की. मिली जानकारी के मुताबिक उच्च न्यायालय जो मामला दर्ज हुआ था, वह एनसीटीई नॉर्म्स को पूरा नहीं किये जाने से ही संबंधित है. लिहाजा एनसीटीइ को सरकारी और निजी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों का फिर से निरीक्षण कर प्रतिवेदन तैयार करने को कहा गया है.
विवि प्रबंधन ने रखा पक्ष
विश्वविद्यालय प्रबंधन की पदाधिकारियों ने अपना पक्ष रखा. अवगत कराया कि पदस्वीकृति के लिए अधियाचना सरकार को भेजी गयी है. पदस्वीकृति के बाद जेपीएससी के माध्यम से सरकार नियुक्ति करायेगी. मौके पर प्रभारी कुलसचिव डॉ पीके सिंह, प्रभारी प्राचार्य डॉ एएन पाठक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी देवीसल हांसदा आदि मौजूद थे.