Advertisement
पीजी प्रीवियस के छात्रों ने विश्वविद्यालय में जड़ा ताला
दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में सोमवार को पीजी प्रीवियस के छात्र-छात्रओं ने मुख्य-द्वार व परीक्षा विभाग के कार्यालय में ताला बंदी कर दी. इन छात्रों ने उग्र होकर सभी पदाधिकारियों को उनके-उनके कार्यालय कक्ष से पहले तो बाहर निकाल दिया, फिर मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया. उग्र छात्र विश्वविद्यालय […]
दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में सोमवार को पीजी प्रीवियस के छात्र-छात्रओं ने मुख्य-द्वार व परीक्षा विभाग के कार्यालय में ताला बंदी कर दी. इन छात्रों ने उग्र होकर सभी पदाधिकारियों को उनके-उनके कार्यालय कक्ष से पहले तो बाहर निकाल दिया, फिर मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया.
उग्र छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से पीजी प्रीवियस का होम सेंटर बनाने तथा गरमी छुट्टी के बाद परीक्षा लेने की मांग कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि मांग पूरी होने तक कार्यालय में सारा कार्य बाधित रहेंगें. छात्रों ने बताया कि दो दिन पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन को एक आवेदन देकर होम सेंटर बनाने की मांग की थी, लेकिन विश्वविद्यालय कोई पहल नहीं की.
नहीं मिला एडमिट कार्ड : छात्रों ने बताया कि पीजी प्रीवियस की परीक्षा मंगलवार से शुरू होने वाली थी. विभाग के उदासीन रवैयों के कारण ही परीक्षा के एक दिन पहले तक एडमिट कार्ड का वितरण तक नहीं कराया जा सका था. ऐसे में छात्र-छात्रओं को परीक्षा देने में परेशानी होगी.
विश्वविद्यालय पदाधिकारियों ने छात्रों के उग्र तेवर को देखते हुए नगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पाते ही पुलिस विश्वविद्यालय पहुंची. पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक डा संजय कुमार सिन्हा व कुलानुशासक डा शमशाद उल्लाह को छात्रों के बीच बुलवाकर छात्रों की समस्याओं से रू -ब-रू कराया गया.
इस बाबत में परीक्षा नियंत्रक डा सिन्हा ने कहा कि छात्रों की मांग पत्र पहले भी कुलपति तक पहुंचायी जा चुकी है. छात्रों की मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन विचार कर रही है. जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के हित में निर्णय लेगी. इस आश्वासन को सुनकर छात्र शांत हुए.
आज की परीक्षा स्थगित
दुमका: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से मंगलवार 2 जून को होनेवाली द्वितीय पत्र की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. अब यह परीक्षा विभाग द्वारा शीघ्र घोषित किये जानेवाले कार्यक्रम के तहत ही ली जायेगी. शेष परीक्षाएं पूर्ववत रहेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement