Advertisement
पहाड़िया स्कूलों में बहाल होंगे शिक्षक
सीएम का निर्देश. मुर्गाथली में दो दिनों के अंदर चापानल, 10 दिनों में सबका पासबुक दुमका : सीएम ने उपर मुर्गाथली गांव में पेयजल की समस्या के निदान के लिए ग्रामीणों को स्थल चिह्न्ति कर सूची डीसी को सौंपने का निर्देश दिया है, ताकि सूची प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर वहां बोरिंग करायी […]
सीएम का निर्देश. मुर्गाथली में दो दिनों के अंदर चापानल, 10 दिनों में सबका पासबुक
दुमका : सीएम ने उपर मुर्गाथली गांव में पेयजल की समस्या के निदान के लिए ग्रामीणों को स्थल चिह्न्ति कर सूची डीसी को सौंपने का निर्देश दिया है, ताकि सूची प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर वहां बोरिंग करायी जा सके. उन्होंने कहा कि बरसात के पहले नये तालाब बनवाने और पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार किया जायेगा, ताकि पहाड़िया समाज के लोग खेती कर सकें. सीएम ने गांव के विकास के लिए उपर मुर्गाथली विकास समिति गठित करने को कहा.
इसके लिए उन्होंने सामुदायिक केंद्र को दुरुस्त कर वहां कार्यालय खोलने का आदेश दिया. महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने और स्वावलंबी बनाने की भी सलाह उन्होंने दी. सीएम ने दूरी एवं स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए एक एंबुलेंस भी देने की घोषणा की. सीएम ने ग्रामीणों से जब पूछा कि जन धन योजना के तहत उनका खाता खोला गया है कि नहीं, तो लगभग सभी ने यही बताया कि उनका खाता नहीं खुला है. इसे गंभीरता से सीएम ने लिया और नाराजगी जतायी तथा डीसी को दस दिन के अंदर बैंक का कैंप लगवाने तथा शत प्रतिशत लोगों का खाता खुलवाने का निर्देश दिया.
इन सबों ने रखी अपनी बात
जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष मनोज सिंह पहाड़िया, सरुवा के मुखिया नवल किशोर सिंह, ऊपर मुर्गाथली के प्रधान बेनी सिंह, फिटकोरया के प्रधान मधुसूदन आहड़ी, ज्योतिष सिंह, रमेश गृही, मुन्नी एवं पंचायत समिति सदस्य शीला देवी ने अपनी-अपनी बातों को रखा.
मौके पर प्रमुख सुजाता देवी, जिला परिषद् सदस्य भागवत राउत, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल, उपाध्यक्ष केदार मंडल व मुकेश अग्रवाल, कृष्ण मुरारी सिंह, फिरदौस आलम, निरोज बैरा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement