झारखंड की झांकी में
दुमका : मंदिरों के गांव मलूटी से संबंधित एसपी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य और इतिहासकार डॉ सुरेंद्र झा की लिखित पुस्तक ‘सिंथेसिस ऑफ बुद्धिस्ट, शैव एंड साक्त तंत्रज’ को थीम मानकर इस बार गणतंत्र दिवस की झांकी तैयार की जायेगी. दिल्ली के लाल किले पर गणतंत्र दिवस पर यह झांकी निकाली जायेगी.
डॉ झा को इस आशय का पत्र प्राप्त हुआ है. मलूटी में कभी 108 मंदिर थे. आज सत्तर मंदिर बचे हैं, जिन्हें संरक्षित किया गया है. उल्लेखनीय है कि यहां मां मौलिका का भव्य मंदिर भी है.
विकास की गति तेज करने की पहल: झा
प्रभारी प्राचार्य डॉ सुरेंद्र झा ने कहा है कि उनकी कोशिश एसपी कॉलेज को इस राज्य के बेहतर कॉलेज की पंक्ति में लाने की है. उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने के अंदर यहां 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली लाइब्रेरी बिल्डिंग, 97 लाख रुपये की लागत से बनने वाले छात्र सुचिधा केंद्र, 7.5 लाख रुपये की लागत से टवायलेट आदि बनाने के कार्य को अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया गया है.
साल भर के अंदर इन सारे कार्यो को पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है. डॉ झा ने बताया कि इस कॉलेज और परिसर में बने छात्रावास के बीच चाहरदिवारी खड़ी की जायेगी. पुराने भवन का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. पूरे महाविद्यालय में शुद्ध पेयजल की उपलब्ध सुनिश्चित करा दी गयी है.
नैक से इस कॉलेज को मान्यता दिलाने की भी पहल तेज कर दी गयी है. यूजीसी से 12 वीं योजना के तहत जी–थ्री भवन के लिए चार करोड़ रुपये का प्रस्ताव तथा 1000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला कान्फ्रेंस हॉल का प्रस्ताव भेजा जायेगा.