प्रतिनिधि, नोनीहाट जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत बैगनथारा गांव के उद्योग केंद्र भवन में मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ के दुमका जिला अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से सरकार द्वारा मजदूरों के कल्याण के लिए चलाये जा रहे असंगठित मजदूरों के जीवन में सुधार के लिए योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. भामस जरमुंडी प्रखंड के श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी किरण बाला ने उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए सरकारी लाभ की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर भामस दुमका जिला अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता ने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. संघ के उपाध्यक्ष कपिल देव मिस्त्री ने मजदूरों को एकजूट होकर अपने हक और अधिकार के लिये लड़ाई लड़ने को तैयार रहने की बात कही. बैठक में भामस कार्यकर्ता किंकर शर्मा द्वारा पंजियन और लाभ दिलाने के नाम पर पैसा वसूलने की मजदूरों की शिकायत पर सर्वसम्मति से जिला कमेटी ने कार्रवाई करने व इसकी सूचना प्रदेश कमेटी को भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में शिरधर लायक, ब्रह्मदेव शर्मा, नकुल ततवा, भूपाल राय, वीणा देवी, मीणा देवी, लीला देवी सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे. —————————-फोटो19 नोनीहाटा 1 बैठक करते जिलाध्यक्ष व अन्य.
मजदूरों के साथ अन्याय किसी भी सूरत में नहीं होगी बर्दास्त: भामस
प्रतिनिधि, नोनीहाट जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत बैगनथारा गांव के उद्योग केंद्र भवन में मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ के दुमका जिला अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से सरकार द्वारा मजदूरों के कल्याण के लिए चलाये जा रहे असंगठित मजदूरों के जीवन में सुधार के लिए योजनाओं के बारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement