एक सप्ताह पूर्व भी 12 पोल से हो चुकी है तार की चोरीप्रतिनिधि, मसलिया जिले के टोंगरा एवं मसलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न मौजा से लगातार बिजली तार चोरी होने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. शनिवार की देर रात मसलिया थाना क्षेत्र में बिजली तार की चोरी हो गयी है. प्रखंड के रोहड़ा से तिलाबाद गांव के बीच 15 पोल बिजली की तार चोरी हो जाने पर पांच दर्जन गांवों के लोग प्रभावित हैं. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम तेज आंधी के साथ बारिश में बिजली कट गयी. उसके बाद से रात भर बिजली नहीं आयी. चोरों ने उसी का फायदा उठा कर 15 पोल का हाई टेंशन तार चुरा लिया. जिस कारण प्रखंड के आमगाछी, कुसुमघाटा, हथियापाथर व बेलियाजोड ़पंचायत के पांच दर्जन गांवों के लोग बिजली सेवा से प्रभावित हो गये. समाचार लिखे जाने तक संबंध में मसलिया थाना में बिजली तार चोरी का मामला दर्ज नहीं हुआ था. इधर एक सप्ताह पूर्व प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर से हथियापाथर गांव के बीच 12 पोल बिजली की तार चोरी हो गयी थी. जिससे प्रखंड के मुर्गाथोल, दतियारपुर, हथियापाथर, बादलपाड़ा व सिरूपाड़ा गांव क े सैक ड़ों परिवार बिजली सेवा से वंचित हो गये थे. वहीं एक महीना पहले प्रखंड के दुमदुमी गांव से आस्ताजोड़ा गांव तक 16 पोल बिजली का हाई टेंशन तार चोरी हो गयी थी. साथ ही चार बिजली पोल को भी तोड़ कर नष्ट कर दिया गया था. मामले की विभाग को लिखित सूचना तथा टोंगरा थाना में बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है. मगर इसका कोई लाभ मिलता नहीं दिख रहा है.
15 पोल तार चोरी, पांच दर्जन अंधेरे में
एक सप्ताह पूर्व भी 12 पोल से हो चुकी है तार की चोरीप्रतिनिधि, मसलिया जिले के टोंगरा एवं मसलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न मौजा से लगातार बिजली तार चोरी होने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. शनिवार की देर रात मसलिया थाना क्षेत्र में बिजली तार की चोरी हो गयी है. प्रखंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement