संवाददाता, दुमकाउपराजधानी को अतिक्रमणमुक्त बनाने की कवायद एक बार फिर से शुरूहुई है. गुरुवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. कार्यपालक दंडाधिकारी सह नगर पर्षद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, दुमका के सीओ धीरेन्द्र सिंह, डीटीओ महेश कुमार संथालिया और नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार की संयुक्त टीम ने एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में शहर के टीन बाजार फल मंडी से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. चेतावनी के बावजूद कई दुकानदारों ने नालियों पर लगाये गये कई फल दुकानों द्वारा शेड एवं बांस-बल्ले आदि नहीं हटाया गया था. कुछ दुकानदार दुकान बंद कर गायब थे. दुकानों से उखड़वाये गये शेडअतिक्रमण कर दुकान से बाहर निकाले गये शेड को जहां बलपूर्वक हटा दिया गया. वहीं खुटे-खंभे को भी उखड़वाकर ट्रैक्टर में लादकर ले गये. इसमें काफी मजदूरों को लगाया गया था. इस अभियान के तहत नालियों से बाहर अवैध रूप से बनाये गये दुकानों को भी तोड़ दिया. अतिक्रमण हट जाने के बाद सड़कें चौड़ी दिख रही थी. अतिक्रमण हटाओ अभियान का यह पहला चरण था जिसके तहत प्रथम दृष्टया दिखनेवाले अतिक्रमण को हटाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण में सड़क, सरकारी भूमि व सार्वजनिक जमीनों पर किये गये पक्के निर्माण को भी तोड़ कर हटाया जायेगा.——————फोटो7 दुमका 01 से 07
लीड// जिला प्रशासन ने चलाया अभियान// हटाया गया अतिक्रमण
संवाददाता, दुमकाउपराजधानी को अतिक्रमणमुक्त बनाने की कवायद एक बार फिर से शुरूहुई है. गुरुवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. कार्यपालक दंडाधिकारी सह नगर पर्षद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, दुमका के सीओ धीरेन्द्र सिंह, डीटीओ महेश कुमार संथालिया और नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार की संयुक्त टीम ने एसडीओ सुधीर कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement