बासुकिनाथ : ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास के कारण डायन का आरोप लगाकर महिला को प्रताड़ित किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जरमुंडी थाना अंतर्गत केशरिया गांव के बमेश्वर राय व उसकी पत्नी फूलेश्वर देवी ने गांव के ही तीन व्यक्ति पर डायन बता कर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
पीड़िता की ने पुलिस को बताया कि उसके गोतिया देवनारायण राय, फूलचंद राय व पार्वती देवी ने उसे डायन कहा. तथा जान मारने के नीयत से टांगी से मार कर उसे जख्मी कर दिया. आरोपित ने कहा कि उसके घर के लोग हमेशा बीमार रहते हैं, उसके घर में काला जादू करने से उसके परिवार के सदस्य की भी मौत हुई है. भादवि की धारा 341, 323, 307, 504,34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.