29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुके पहाड़ों की बरबादी

ग्राम वन सुरक्षा समिति ने दिया धरनादुमका : ग्राम वन सुरक्षा समिति की प्रमंडलीय इकाई द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. गुरु टुडू की अध्यक्षता में संपन्न इस धरना कार्यक्रम के जरिये आयुक्त को राज्यपाल के नाम संबोधित आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. मुख्य […]

ग्राम वन सुरक्षा समिति ने दिया धरना
दुमका : ग्राम वन सुरक्षा समिति की प्रमंडलीय इकाई द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. गुरु टुडू की अध्यक्षता में संपन्न इस धरना कार्यक्रम के जरिये आयुक्त को राज्यपाल के नाम संबोधित आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा गया.

मुख्य रूप से संबोधित करते हुए प्रमंडलीय संयोजक राजेश कुमार सिंह ने संताल परगना प्रमंडल के अंतर्गत वनों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए पर्यावरण की रक्षा करने, पहाड़ों के खनन तथा वनों की कटाई पर रोक लगाने, वन सीमा के अंदर कृषि योग्य भूमि का पट्टा भूमिहीनों तथा जमाबंदी रैयतों को निर्गत करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रशासन एवं समाज वनों के प्रति लापरवाह है, उससे हमें आनेवाले दिनों में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. उन्होंने प्रशासनिक तंत्र को समय रहते सही कदम उठाने पर बल दिया. उन्होंने वनरक्षियों की बहाली करने तथा वन प्रमंडल एवं सुरक्षा समिति के सदस्यों को बहाली में प्राथमिकता देने, वन सुरक्षा समिति को पूर्ण अधिकार एवं सुरक्षा प्रदान करने, अध्यक्ष व वाचर को प्रतिमाह पांच हजार रुपये का मानदेय सुनिश्चित कराने, प्रमंडल के सभी प्रखंडों दो-दो पौधशाला स्थापित कर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने, वन सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुराने काटे गये वृक्षों के स्थान पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की.

धरना कार्यक्रम में मनीर अंसारी, अजरुन पुजहर, सनातन हांसदा, देवीशल हांसदा, सुभष देहरी, मजीद अंसारी, जोगाय गृही, जगउश मांझी, राधेश्याम राउत, हेमशल हांसदा, रंजीत जायसवाल, धनंजय भंडारी, परमेश्वर बास्की, सहदेव किस्कू, विलियम मुमरू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें