Advertisement
अफसर बन ऐंठे हजारों
काठीकुंड : गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी एनएस दादेल ने ठगी मामले में ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी स्मिथ शेट्टी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. स्मिथ पाकुड़ जिला के पाकुड़िया एवं अमड़ापाड़ा के होमियोपैथिक क्लिनिक में स्कॉर्पियो जेएच 04सी 7800 से पहुंचा था तथा अपने आप को विजिलेंस का अधिकारी बताकर क्लिनिक की […]
काठीकुंड : गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी एनएस दादेल ने ठगी मामले में ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी स्मिथ शेट्टी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. स्मिथ पाकुड़ जिला के पाकुड़िया एवं अमड़ापाड़ा के होमियोपैथिक क्लिनिक में स्कॉर्पियो जेएच 04सी 7800 से पहुंचा था तथा अपने आप को विजिलेंस का अधिकारी बताकर क्लिनिक की औषधि सहित अन्य कागजातों की जांच पड़ताल करने लगा था.
पाकुड़िया स्थित क्लिनिक चलाने के लाइसेंस को गलत बताते हुए उसने क्लिनिक बंद करवाने की धमकी दी. कार्रवाई करने की धमकी देते हुए पाकुड़िया के डॉक्टर से दस हजार रुपये की ठगी कर ली.
यही नहीं अमड़ापाड़ा पहुंच कर उसने एक दूसरे चिकित्सक के क्लिनिक के कागजातों की जांच की़ यहां भी कागजातों को गलत बताया फिर कार्रवाई करने के नाम पर पैसे की मांग की़ संदेह होने पर डॉक्टर ने पैसे देने से इंकार करते हुए अपने आसपास के लोगों को फोन पर बताया़ लेकिन तब तक वह वहां से जा चुका है़
इससे पहले काठीकुंड के डॉ अंबिका पाल से भी पैसे की मांग की़ उन्होंने काठीकुंड थाना प्रभारी को इस बाबत सूचना दी़ तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने स्कॉर्पियो सहित उक्त युवक को दुमका जाने के क्रम में दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर धर दबोचा. उक्त गाड़ी दुमका के किसी राजू कुमार साह की बतायी जा रही है़
खुद को बता रहा पाक साफ
ठगी के शिकार किसी भी व्यक्ति द्वारा स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी़ युवक अपने को ओटेक्स टेक्नो लिमिटेड कोलकाता का बिजनेस हेड बता रहा था, जो सॉफ्टवेयर विकसित करने का काम करता है़
संबंध में थाना प्रभारी एनएस दादेल ने बताया कि सूचना पर उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है़ किसी प्रकार का कोई लिखित आवेदन संबंध में अब तक प्राप्त नहीं हुआ है़ वहीं ठगी के शिकार व्यक्ति भी किसी प्रकार की ठगी से इनकार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement