21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम ही नहीं पेयजल के लिए भी तरस रहे स्कूली बच्चे

प्रतिनिधि, रानीश्वर बिलकांदी पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चकईंद्रप्रसाद में भोजन के साथ-साथ बच्चों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है़ विद्यालय के सचिव सनातन दास ने बताया कि यहां 17 अप्रैल से एमडीएम चावल के अभाव में बंद है़ 21 अप्रैल से डे स्कूल कर दिया गया है़ स्कूल में बच्चों को […]

प्रतिनिधि, रानीश्वर बिलकांदी पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चकईंद्रप्रसाद में भोजन के साथ-साथ बच्चों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है़ विद्यालय के सचिव सनातन दास ने बताया कि यहां 17 अप्रैल से एमडीएम चावल के अभाव में बंद है़ 21 अप्रैल से डे स्कूल कर दिया गया है़ स्कूल में बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा है़ साथ ही दो महीने से स्कूल का चापानल भी खराब होकर बंद पड़ा है़ जिससे बच्चों को पीने का पानी भी नहीं मिल पाता है़ स्कूल के अलावा गांव में भी दो चापानल है़ एक खराब है दूसरे चापानल से काफी कम पानी निकलता है़ चकइंद्रप्रसाद गांव आदिम जनजाति पहाडि़या आवादीवाला गांव है़ गांव में तीस परिवार हैं. पानी के अभाव में ग्रामीणों को भी परेशानी झेलना पड़ रही है़ सचिव श्री दास ने बताया कि स्कूल में खराब चापानल की मरम्मती के लिए प्रखंड विकास कार्यालय में शिकायत किये है. फिर भी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इस पर पहल नहीं की है़ नतीजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है़——————फोटो 23 डीएमके/रानीष्वर1़युपीएस चकइंद्रप्रसाद का भवन2़स्कूल में खराब चापानल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें