10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंडहित में पांच दिनों से बिजली नहीं

कुंडहित : गरमी शुरू होते ही इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी है. कुंडहित व फतेहपुर में बिजली महीने के 20 से 25 दिन गायब ही रहती है. मार्च में जहां मुश्किल से 10 दिन बिजली मिली. वहीं अप्रैल के दस दिन बीते नहीं है कि पांच दिनों से बिजली गायब है. ऐसे […]

कुंडहित : गरमी शुरू होते ही इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी है. कुंडहित व फतेहपुर में बिजली महीने के 20 से 25 दिन गायब ही रहती है. मार्च में जहां मुश्किल से 10 दिन बिजली मिली. वहीं अप्रैल के दस दिन बीते नहीं है कि पांच दिनों से बिजली गायब है. ऐसे में लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दम तोड़ने लगे हैं तो दूसरी ओर व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है.
दुकानों से लेकर होटल, रेस्टोरेंट जेनेरेटर पर निर्भर रहने लगे हैं. जिस कारण आमदनी से ज्यादा व्यवसायियों को खर्च करना पड़ रहा है. लोग परेशान है. मोबाइल, इनवरटर, वॉसिंग मशीन पंखा, एसी, कूलर आदि घरों की बस शोभा ही बढ़ा रहे हैं.
डिजिटल स्टूडियो के मालिक मिलन मंडल ने कहा कि बिजली गुल की समस्या सिर्फ कुंडहित में ही है. लेकिन इस समस्या से समाधान का उपाय न तो विभाग और न ही सरकार की ओर से हो रहा है.
मुनाफे से ज्यादा खर्च
दुकानदार नयन माजी ने कहा कि बिजली नहीं रहने से दुकान में मुनाफे से ज्यादा डीजल में खर्च करना पड़ रहा है. बहुमत की सरकार होने के बावजूद इलाके की परेशानी जस की तस है.
पुरानी है समस्या: विपद
दुकानदार विपद मंडल ने कहा कि बिजली गुल की समस्या काफी पुरानी है. घर में तो परेशानी है ही लेकिन व्यवसाय पर इसका सीधा असर हो रहा है.
पांच गांवों को 18 दिन बाद मिली बिजली
मसलिया : प्रखंड के पांच गांवों में 18 दिन बाद बिजली सेवा बहाल हो सकी. प्रखंड के आस्ताजोड़ा, इसमाला, दुखियाडीह, बेलियाजोड़ व आसनसोल गांव के लोगों को 23 मार्च की रात से बिजली नहीं मिल रही थी. आस्ताजोड़ा-दुमदुमी गांव के बीच उसी रात को असामाजिक तत्वों द्वारा ग्यारह खंभों के बीच से बिजली के तार की चोरी कर ली गयी थी तथा चार बिजली के खंभों को तोड़ भी दिया गया था. जिस वजह से पांच गांव प्रभावित हुए थे. इस खबर क ो प्रमुखता से प्रभात खबर में प्रकाशित किया गया था. जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मी हरकत में आये थे. 18 दिन बाद विभाग व ग्रामीणों के प्रयास से इन पांच गांवों को बिजली सेवा बहाल होने से लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली है. इधर प्रखंड के सापचाला पंचायत के बेलगंजिया, मुकटांड़, महतोडीह व बीचकोड़ा गांव में बीते दस दिनों से बिजली सेवा नहीं है. इन गांवों में भी तार की चोरी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें