रानीश्वर : बिजली की आंख–मिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं. रानीश्वर के सादीपुर स्थित विद्युत सब स्टेशन को प्रतिदिन औसतन पांच घंटे तक ही बिजली मिल पा रही है. शाम के समय लगातार घंटे भर के लिए भी उपभोक्ताओं को बिजली नहीं नहीं मिलती.
लिहाजा छात्र–छात्राओं को भी पढ़ने में काफी दिक्कत होती है. उधर बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए लिए बिजली का कनेक्शन आर्थिक बोझ साबित हो रहा है. बीपीएल उपभोक्ताओं को केरोसीन तेल खरीदना पड़रहा है, तो बिजली के जलाये बिना उसका बिल भी जमा करना पड़ रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक दुमका को केवल छह मेगावाट ही बिजली मिल रही है, जिसमें रानीश्वर प्रखंड को ही चार मेगावाट बिजली की र्जुरत होती है. पिछले सात दिनों से रानीश्वर को बहुत ही कम बिजली मिल रही है. 19 अगस्त को सात घंटे, 20 अगस्त को पांच घंटे, 21 अगस्त को ब्रेक डाउन, 22 अगस्त को सात घंटे, 24 अगस्त को साढ़े पांच घंटे व 25 अगस्त को मात्र चार घंटे ही बिजली मिली है.
सादीपुर सब स्टेशन से चार फीडर में विद्युत आपूर्ति होती है. उपभोक्ताओं को कभी दस मिनट, कभी बरस मिनट तो कभी आधे घंटे ही बिजली मिलती है.