बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध मास व्यापी श्रावणी मेले के अंतिम दिन मंगलवार को बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. मंदिर कार्यालय के अनुसार तकरीबन 50 हजार श्रद्धालुओं ने फौजदारीनाथ का जलाभिषेक किया.
मंदिर में तैनात पुलिस कर्मी बारी–बारी से पुरूष और महिला श्रद्धालुओं को जलार्पण के लिए गर्भगृह में प्रवेश कराया. चार बजे भोर मंदिर का पट खुला तथा सरकारी पूजा के बाद जलार्पण शुरू हुआ जो शाम होने तक लगातार चलते रहा. मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरिया से पटा रहा.
मंदिर प्रांगण बाबा के जयकारे से गुंजायमान होता रहा. कांवरियों की कतार मंगलवार को नागनाथ चौक तक लगी जो तीन बजे के बाद संस्कार मंडप तक सिमट गयी. जलार्पण काउंटर पर मंगलवार को करीब छह हजार कांवरियों ने जलार्पण कर सुख–समृद्धि की मंगलकामना की.