21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने हिजला स्थित बाल संप्रेक्षण गृह का किया औचक निरीक्षण, बच्चों ने कहा

अप्रैल से व्यवस्था में होगी सुधार: डॉ लुइससाफ-सफाई देख जतायी नाराजगीसंवाददाता, दुमकामंत्री डॉ लुइस मरांडी ने रविवार को हिजला स्थित बाल संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां व्यवस्था देखी. कि शोरों से बातचीत की और उनको मिलने वाले भोजन, शिक्षा आदि की जानकारी हासिल की. किशोरों ने शिकायत की कि उन्हें […]

अप्रैल से व्यवस्था में होगी सुधार: डॉ लुइससाफ-सफाई देख जतायी नाराजगीसंवाददाता, दुमकामंत्री डॉ लुइस मरांडी ने रविवार को हिजला स्थित बाल संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां व्यवस्था देखी. कि शोरों से बातचीत की और उनको मिलने वाले भोजन, शिक्षा आदि की जानकारी हासिल की. किशोरों ने शिकायत की कि उन्हें भोजन मिलता है, लेकिन भरपेट नहीं. कभी मीट-मछली निर्धारित मेनू के अनुसार खाने में नहीं दिया जाता. इस बाबत अधीक्षक दिनेश महतो ने कहा कि दरअसल प्रति किशोर की दर से 34 रुपये ही राशि भोजन के लिए उपलब्ध करायी जाती है, जिससे आज के दिन में महंगाई को देखते हुए किशोरों की अपेक्षा के अनुरूप भोजन नहीं मिल पाता. मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी, इसलिए खुद ही निरीक्षण करने पहुंची. नये वित्तीय वर्ष में व्यवस्था में सुधार की जायेगी.———————-मंद बुद्धि वाला बालक भी कई सालों से संप्रेक्षण गृह मेंनिरीक्षण के क्रम में मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने संप्रेक्षण गृह में मंद बुद्धि वाला एक किशोर को देखा, जिसे पिछले कई वर्षों से यहां रखा गया है. उसे जामताड़ा से बरामद किया गया था. तब से आज तक उसके परिजनों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है.———————–भवन की दुर्दशा देख जतायी नाराजगीमंत्री डॉ लुइस मरांडी ने संप्रेक्षण गृह के अंदर बने शौचालय, कमरों के स्विच बोर्ड व जर्जर वायरिंग, टूटे हुए व अस्त-व्यस्त बिखरे क्षतिग्रस्त बेड को देख नाराजगी जतायी तथा साफ-सफाई और प्रबंधन पर ध्यान देने का निर्देश दिया.————————15-दुमका-7———————–भोजन की गुणवत्ता देखती मंत्री डॉ लुईस मरांडी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें