30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल के 204 एएसआइ होंगे प्रोन्नत

दुमका : संताल परगना प्रक्षेत्र के 204 सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) को जल्द ही अवर निरीक्षक (एसआइ) में प्रोन्नति मिलेगी. इसके लिए गठित तीन सदस्यीय समिति ने पुलिस मुख्यालय को अनुशंसा के लिए सूची भेज दी है. प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक ददनजी शर्मा की अध्यक्षता में गठित इस प्रक्षेत्रीय बोर्ड में दुमका के एसपी […]

दुमका : संताल परगना प्रक्षेत्र के 204 सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) को जल्द ही अवर निरीक्षक (एसआइ) में प्रोन्नति मिलेगी. इसके लिए गठित तीन सदस्यीय समिति ने पुलिस मुख्यालय को अनुशंसा के लिए सूची भेज दी है.

प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक ददनजी शर्मा की अध्यक्षता में गठित इस प्रक्षेत्रीय बोर्ड में दुमका के एसपी हेमंत टोप्पो व जैप-5 के समादेष्टा ब्रजमोहन पासवान शामिल थे. पुलिस उप महानिरीक्षक ददनजी शर्मा ने बताया कि एएसआइ से एसआइ में प्रोन्नति देने के लिए दो चरणों में 204 को योग्य पाकर उनके नामों की अनुशंसा मुख्यालय से की गयी है.

उम्मीद है कि जल्द ही इनकी प्रोन्नति पर मुहर लग जायेगी. श्री शर्मा ने कहा : प्रक्षेत्र में पुलिस पदाधिकारियों की कमी है. ऐसे में प्रोन्नति के बाद इन्हें प्रशिक्षण देकर काफी हद तक पुलिस पदाधिकारियों की भरपाई हो सकेगी.

चालक पुलिस से चालक हवलदार के लिए भी 14 को प्रोन्नति देने की अनुशंसा 4 मई की बैठक में दी गयी है. वहीं 2-2 आशुलिपिक सअनि व आशुलिपिक अनि की सेवा संपुष्टि, एक अनि की सेवा संपुष्टि, 11 प्राअनि (प्रशि) का एसीपी/एमएसीपी का आर्थिक लाभ, 12 अनि को एसीपी/एमसीपी का आर्थिक लाभ तथा 26 सअनि को सीपी/एमसीपी का आर्थिक लाभ देने की भी अनुशंसा प्रक्षेत्रीय बोर्ड ने की है.

प्रोन्नति की इस प्रक्रिया पर झारखंड पुलिस मेंस एसोसियेशन के सचिव हरिदास टुडू ने खुशी जतायी है और कहा है कि इससे आने वाले समय में पदाधिकारियों की कमी दूर होगी और बेहतर पुलिसिंग का कार्य हो पायेगा.

‘‘प्रक्षेत्र में 204 एएसआइ को एसआइ में प्रोन्नति देने की अनुशंसा बोर्ड ने मुख्यालय को भेजा है. उम्मीद है कि जल्द ही इसपर मुहर लग जायेगी. इससे संप में पुलिस पदाधिकारियों की कमी दूर होगी. काफी हद तक राहत मिलेगी. सअनि बड़े व विशेष कांड की जांच पुलिस मैनुअल के अनुरुप नहीं कर सकते. ऐसे में प्रोन्नति मिलने पर तथा थोड़ा प्रशिक्षण दिये जाने पर इनके जरिये मामलों की जांच करायी जा सकेगी.’’
ददनजी शर्मा, डीआइजी संताल परगना प्रक्षेत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें