मवेशी चराने गया था भदवा गोप
गुमला : पालकोट प्रखंड स्थित तपकारा घटगांव निवासी भदवा गोप की अज्ञात लोगों ने गला काट कर हत्या कर दी. अंजू देवी के अनुसार, उसके पति भदवा गोप 16 अगस्त को मवेशी चराने गये थे. अज्ञात लोगों ने दिन के करीब दो बजे उनकी हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर अंजू देवी ने पालकोट पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि जमीन विवाद के कारण हत्या की गयी है.