13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी 22 को// तैयारी को लेकर हुई बैठक

प्रतिनिधि, दुमकाप्रमंडलस्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन 22 मार्च को आउटडोर स्टेडियम में किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को संयुक्त कृषि निदेशक रामनारायण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रमंडल के सभी जिले के कृषकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने पर बल दिया गया. साथ ही सभी जिले के पदाधिकारियों को […]

प्रतिनिधि, दुमकाप्रमंडलस्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन 22 मार्च को आउटडोर स्टेडियम में किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को संयुक्त कृषि निदेशक रामनारायण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रमंडल के सभी जिले के कृषकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने पर बल दिया गया. साथ ही सभी जिले के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में कृषकों को लाकर उन्हें कृषि के तकनीक एवं विभागों में चल रही योजनाओं की जानकारी दे. मेला का प्रचार प्रसार का कार्य, प्रादर्श निबंधन, किसानों की सुविधा के लिए प्रामर्श केंद्र की व्यवस्था करने को लेकर पदाधिकारियों को दायित्व भी सौंपा गया. संयुक्त कृषि निदेशक श्री प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि एवं गन्ना विकास विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह होंगे. मेला में 90 किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा साथ ही किसानों को अनुदानित दर पर यंत्र का वितरण किया जायेगा. ये भी थे मौजूदबैठक में उद्यान के सहायक निदेशक राम भजु महथा, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी, उद्यान पदाधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, केवीके की एसएमएस डा सीमा सिंह, आत्मा के परियोजना निदेशकदिवेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक एके साहा, बीज तकनीशियन मेराजुल हक, भूमि संरक्षण पदाधिकारी गोपाल ठाकुर, सुरेश तिकी, मार्सेशल खलको, श्याम प्रसाद, मेहरपाल सिंह, श्याम नारायण सरस्वती आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें