राज्य भर में चल रही है न्याय यात्रासंताल परगना में हो चुकी है शुरूआतदुमका . झाविमो के छह विधायकों को तोड़े जाने के विरोध में झारखंड विकास मोरचा का न्याय यात्रा शनिवार को होगा. यात्रा का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी व प्रधान महासचिव प्रदीप यादव द्वारा बाबासाहेब भीमराव अम्बेदकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जायेगा. इस आशय की जानकारी केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य पिंटु अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि माल्यार्पण के बाद शहर भ्रमण करते हुए यात्रा श्री अग्रसेन भवन पहुंचेगी. यहां बाबूलाल मरांडी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के चाल व चरित्र को उजागर करने के लिए झाविमो राज्य भर में न्याय यात्रा निकाल रही है. जिसकी शुरूआत संताल परगना में हो गई है. अपने दो महीने के कार्यकाल के दौरान भाजपानीत राज्य सरकार ने संविधान को धता बताते हुए आजतक अपने मंत्रिमंडल का पूर्ण विस्तार नहीं किया है. इसके बावजूद राज्य सरकार नीतिगत फैसले ले रही है. श्री अग्रवाल ने बताया कि इस न्याय यात्रा का उद्देश्य लोगों को सरकार की अन्यायपूर्ण कार्रवाई की जानकारी देना है.
BREAKING NEWS
विधायकों के तोडे जाने के विरोध में झाविमो की न्याय यात्रा आज
राज्य भर में चल रही है न्याय यात्रासंताल परगना में हो चुकी है शुरूआतदुमका . झाविमो के छह विधायकों को तोड़े जाने के विरोध में झारखंड विकास मोरचा का न्याय यात्रा शनिवार को होगा. यात्रा का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी व प्रधान महासचिव प्रदीप यादव द्वारा बाबासाहेब भीमराव अम्बेदकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement