रानीश्वर . सदर प्रखंड के रानीबहाल पंचायत के बालीराम गांव में एक साल पहले आंगनबाड़ी केंद्र भवन बन कर तैयार हो गया है़ फिर भी संवेदक ने भवन को बाल विकास परियोजना को हैंड ओवर नहीं किया है. गांव में नया भवन रहते हुए भी आंगनबाड़ी केंद्र सेविका के घर पर चल रहा है़.
भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद संवेदक द्वारा नये भवन की दीवार पर भवन निर्माण कार्य का विभाग समाज कल्याण, संवेदक का नाम शिवशंकर झा अंकित किया है तथा सूचना से संबंधित प्राक्कलित राशि, कार्य प्रारंभ व पूर्ण होने की तिथि का उल्लेख नहीं किया गया है़ ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण कार्य एक साल पहले पूरा हो जाने के बावजूद उसे हैंड ओवर नहीं किये जाने से गांव के बच्चों को भी परेशानी हो रही है़ .