संवाददाता, दुमकाजरमुंडी से कांग्रेस विधायक बादल ने कहा है कि झारखंड सरकार ने हर तीन महीने में उपराजधानी दुमका में कैबिनेट की बैठक करने का जो निर्णय लिया है, वह सराहनीय है. सकारात्मक पहल है. दुमका परिसदन में समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी से मिलने पहुंचे जरमुंडी विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीएम गंभीर दिख रहे हैं. जो फैसले वे ले रहे हैं, वे धरातल पर दिखे, तो अच्छी बात होगी. उन्होंने कहा कि बासुकिनाथ व देवघर के श्रावणी मेला को उन्होंने राजकीय महोत्सव का दरजा देने का अनुरोध सीएम से किया था. उनकी इस मांग को भी सीएम ने स्वीकार किया और कैबिनेट ने इसपर मुहर भी लगायी है. यह निश्चित तौर पर संताल परगना के लिए सौगात है. बादल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर जो वैट बढ़ाया गया है तथा सेस लगाया गया है, वह जनता को नागवार गुजरा है. उन्होंने कहा कि वे सरकार के फैसले पर टांग खिंचाई नहीं करना चाहते, पर सरकार को कीमते नियंत्रित करनी चाहिए. भाजपा में जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि चरित्रवान लोग जले हुए घर को छोड़कर नहीं जाते. उन्होंने भाजपा में शामिल होने की बात को नकारा और कहा कि ऐसी बात उन्हें और भाजपा दोनों को बदनाम करने के लिए कही जा रही है.—————————————————-फोटो 23 दुमका 18दुमका परिसदन पहुंचे बादल, जहां ठहरे हुए थे मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा एवं डॉ लुईस मरांडी.
प्रमुख खबर// कांग्रेस विधायक बादल ने की डॉ लुईस से मुलाकात// हर तीन महीने में कैबिनेट की पहल को बताया सराहनीय
संवाददाता, दुमकाजरमुंडी से कांग्रेस विधायक बादल ने कहा है कि झारखंड सरकार ने हर तीन महीने में उपराजधानी दुमका में कैबिनेट की बैठक करने का जो निर्णय लिया है, वह सराहनीय है. सकारात्मक पहल है. दुमका परिसदन में समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी से मिलने पहुंचे जरमुंडी विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement