प्रतिनिधि, दुमका जनजातिय हिजला मेला महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को मेला प्रांगण में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. जिसमें खो-खो, कबड्डी, तीरंदाजी, कुरसी रेस, 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, गोली चम्मच रेस, सूई-धागा दौड़, मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खो-खो के महिला वर्ग से पायक क्लब सरूआ ने गर्ल्स हाई स्कूल को एक पारी और चार अंकों से पराजित किया. वहीं कबड्डी के महिला वर्ग के पायका क्लब ने प्लस टू हाई स्कूल को 40-06 से तथा पुरुष वर्ग से पुलिस लाइन दुमका ने लगला जामा को 38-18 से पराजित कर दिया. तीरंदाजी में संगीता और दौड़ में बसंती अव्वलतीरंदाजी प्रतियोगिता में संगीता हेंब्रम ने प्रथम, शीलवंती टुडू ने द्वितीय, सुरजमुनी बेसरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पुतुल बास्की, विनीता टुडू व अनिता हेंब्रम, 100 मीटर में बसंती सोरेन, वर्षा टुडू व मीनू सिंह, गोली-चम्मच दौड़ में प्रेमशीला टुडू, रोसमेरी मुर्मू, शीला हेंब्रम, सूई-धागा में सुप्रीति मुर्मू, मेरीनीला टुडू व माला टुडू, जलेबी दौड़ में प्रेरणा हांसदा, प्रियंका मुर्मू, सूरजमुनी बेसरा, मटका फोड़ में एमेली बास्की, रीता मरांडी, प्रेमिला हेंब्रम एवं कुरसी रेस में मुन्नी हांसदा, मीरू टुडू, प्रमिला हेंब्रम ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष पुलिसनाथ मरांडी व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एएम सोरेन, उमाशंकर चौबे, विमल भूषण गुहा, जयप्रकाश झा, विकास सिंह, विद्यपति झा, वरुण कुमार, अरविंद साह, सुमिता सिंह, रंजन पांडे, दिनेश प्रसाद, वंदना श्रीवास्तव, देवानंद सोरेन आदि थे.
BREAKING NEWS
हिजला मेला// खो-खो और कबड्डी में पायका क्लब सरूआ का दबदबा
प्रतिनिधि, दुमका जनजातिय हिजला मेला महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को मेला प्रांगण में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. जिसमें खो-खो, कबड्डी, तीरंदाजी, कुरसी रेस, 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, गोली चम्मच रेस, सूई-धागा दौड़, मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खो-खो के महिला वर्ग से पायक क्लब सरूआ ने गर्ल्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement