प्रतिनिधि,काठीकुंडझारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री सह मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा उच्च योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन प्रदान करने की स्वीकृति देने पर प्रसन्नता व्यक्त्त की है. संघ के राज्य प्रवक्ता डॉ संजीव कुमार मिश्र ने इसे संघ की बड़ी कामयाबी बताया. कहा : लंबे संघर्ष के बाद जब सरकार ने इस उचित मांग को मानने से इनकार कर दिया था, तब मजबूरन संघ को न्यायिक रास्ता अपनाना पड़ा. संघ के महासचिव ब्रज बिहारी पांडेय के निर्देश पर अरुण सिन्हा व अन्य सात शिक्षकों ने वर्ष 2006 में उच्च न्यायालय के एकल खंडपीठ में डबलू.पी.एस 638/06 दायर किया. न्यायालय ने शिक्षकों के पक्ष में चार अप्रैल 2008 को अपना फैसला भी सुनाया था. फैसले के विरुद्ध सरकार की ओर से भी एल.पी.ए दायर किया गया था, लेकिन फिर सरकार को हार का मुंह देखना पड़ा. बावजूद इसके सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची. जहां कोर्ट द्वारा उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखते हुए मार्च 2013 में शिक्षकों के पक्ष में फैैसला दिया गया. वादी पक्ष के आठ शिक्षकों ने अवमानना याचिका दायर कर नियुक्ति तिथि से प्रोन्नति का लाभ तो ले लिया, लेकिन अन्य शिक्षकों को आच्छादित करने का काम तत्कालीन सरकार ने किया. लंबे समय के बाद इसकी स्वीकृति मिलने को संघर्षोपरांत मिलने वाला सम्मान बताया.
नियुक्ति की तिथि से ग्रेड वन का लाभ दिये जाने पर हर्ष
प्रतिनिधि,काठीकुंडझारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री सह मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा उच्च योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन प्रदान करने की स्वीकृति देने पर प्रसन्नता व्यक्त्त की है. संघ के राज्य प्रवक्ता डॉ संजीव कुमार मिश्र ने इसे संघ की बड़ी कामयाबी बताया. कहा : लंबे संघर्ष के बाद जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement