दुमका : रोशन वर्मा हत्याकांड को भागलपुर के अपराधियों ने अंजाम दिया था. दो दिन पूर्व शहर में 18 वर्षीय युवक रोशन उर्फ गोलू की हत्या के मामले में दुमका पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
पुलिस ने दो में से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम फरहान खान उर्फ मून खान है. फरहान खान भागलपुर के ईशाचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर का रहने वाला है. उसने खुलासा किया है कि भागलपुर के राहुल यादव ने घटना को अंजाम दिया था.
राहुल को मोटरसाइकिल में लेकर वह उस दिन श्रीरामपाड़ा पहुंचा था, जहां राहुल संजय वर्मा के घर पहुंचा था तथा रोशन वर्मा को चौक तक साथ ले आया था और चार–पांच गोलियां दाग दी थी.
जिसके बाद दोनों बाइक से भागलपुर निकल गये थे. मामले में एसपी निर्मल कुमार मिश्र ने बताया कि मामला जमीन संबंधी विवाद से जुड़ा हुआ है. दूसरे अभियुक्त राहुल यादव की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासा हो पायेगा. श्री मिश्र ने कहा कि घटना को अंजाम देने में संलिप्त दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों भागलपुर के जेल में भी रह चुके हैं.
7डीएमके–एरेस्ट
पुलिस गिरफ्त में फरहान उर्फ मून खान