संवाददाता, दुमकाजिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. जिसमें उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से समझे तथा सभी लंबित पड़े कार्यों को अविलंब पूरा करे. कहा : 2012 से पहले की जितनी भी योजनाएं क्रियान्वित नहीं हो पायी हैं, उन्हें बंद कर दिया जाय. मनरेगा अंतर्गत श्रम बजट को सावधानी पूर्वक बनाने का निर्देश दिया. वहीं निर्देश दिया कि आधार सीडिंग के कार्य में रोजगार सेवकों को एक उचित लक्ष्य प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से दें और उसे पूरा करवायें. मुखिया एवं वार्ड पार्षद जैसे जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग लेकर आधार सीडिंग का कार्य पूरा करवाने पर उन्होंने जोर दिया. कहा कि इंदिरा आवास योजना में भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए पंचायत सेवकों के कार्यों की निश्चित अंतराल पर समीक्षा हो. उन्होंने बैंकों में खाता खुलवाने के कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लेने का निर्देश दिया.———————18 दुमका 12जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक में पदाधिकारीगण.
BREAKING NEWS
समन्वय समिति की बैठक में डीसी का निर्देश// अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से समझे पदाधिकारी
संवाददाता, दुमकाजिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. जिसमें उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से समझे तथा सभी लंबित पड़े कार्यों को अविलंब पूरा करे. कहा : 2012 से पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement