मसलिया : प्रखंड क्षेत्र के कठलिया पंचायत के सागबाड़ी गांव में सोमवार की देर रात को झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने झोपड़ी को तोड़ने के साथ ही कई खेत में लगे मकई के फसल को बरबाद कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक झुंड से बिछड़े हाथी ने प्रखंड क्षेत्र के सुपाईडीह पहाड़ से रातों–रात सागबाड़ी गांव आकर नरेन मुर्मू तथा दुरबीन मुमरू के खेतों में लगे मकई के फसल को बरबाद कर दिया. वहीं गांव के दुलाल राणा के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला है. बचाव के लिए वन विभाग का कोई कर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे.