प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 10 इंदिरा आवास लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इन 10 लाभुकों द्वारा पहला किस्त 15,000 लेने के बावजूद कार्य नहीं कराये जाने का आरोप है. प्रखंड विकास पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद ने इन 10 लोगों के खिलाफ रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने को लेकर पत्र भेजा है. लाभुकों में धोवा पंचायत के रंदोई गांव के पकु सोरेन, पिता देवान सोरेन, बसमसिया के घाटी गांव के सोम हांसदा, कांजो की कमलावती देवी, पुरनी देवी, कोनापाथर की चांदमुनी, नोख्ता के सूरज सोरेन, केंदुआ रविन गण सहित 10 लाभुक शामिल हैं. बीडीओ श्री प्रसाद ने बताया कि इन लाभुकों द्वारा वर्ष 2008 में 15000-15000 की राशि उपलब्ध कराये जाने के बावजूद कार्य नहीं कराया गया है. ……………………बीपीएल लाभुक प्रोत्साहन राशि से वंचित रामगढ़. प्रखंड के भतोडीया ए पंचायत के कुसुमडीह में पंचायत सेवक के मनमानी की वजह से बीपीएल लाभुक प्रोत्साहन राशि से वंचित हो रहे हैं. मामले को लेकर लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद से शिकायत की है. बीडीओ श्री प्रसाद ने इसकी जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. …………………..उप संयोजिका को 13 माह से नहीं मिला मानदेयरामगढ़. प्रखंड के कांजो संकुल के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिमरा में कार्यरत उप संयोजिका को 13 माह से मानदेय नहीं मिला है. उप संयोजिका करेली देवी ने बताया कि 13 माह से लंबित मानदेय की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उप संयोजिका ने संकुल के सचिव पर मनमानी का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की है.
BREAKING NEWS
10 इंदिरा आवास लाभुकों पर होगी प्राथमिकी: बीडीओ
प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 10 इंदिरा आवास लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इन 10 लाभुकों द्वारा पहला किस्त 15,000 लेने के बावजूद कार्य नहीं कराये जाने का आरोप है. प्रखंड विकास पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद ने इन 10 लोगों के खिलाफ रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement