संवाददाता, दुमका20-27 फरवरी तक मयुराक्षी नदी के तट पर आयोजित होने वाले जनजातीय हिजला मेला महोत्सव में इस बार भी विभिन्न तरह की जनजातीय एवं लोक संस्कृति का समावेश दिखेगा. तैयारी के बाबत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए गठित उप समिति की बैठक अपर समाहर्ता उदय प्रताप की अध्यक्षता में सूचना भवन सभागार में मंगलवार को संपन्न हुई. श्री प्रताप ने बताया कि हिजला मेला का उद्घाटन 20 फरवरी को अपराह्न दो बजे होगा. हिजला मेला मैदान में प्रत्येक प्रखंड से एक जनजातीय दल का प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 13 फरवरी तक अनुशंसा पत्र भेजने का निर्देश दिया गया. इन प्रदर्शनों में दो दल पहाडि़या जनजाति का भी रहेगा. बाहरी कला मंच में संध्या छह बजे से रात्रि 8:30 बजे तक कार्यक्रम होगा, जबकि भीतरी कला मंच में रात्रि 9:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होगा. उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले कला दलों, भुगतान समिति, पुरस्कार राशि, पंछी प्रदर्शन, परिवहन व्यवस्था, परिचर्चा-प्रतियोगिता, लॉजिस्टिक व्यवस्था इत्यादि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई एवं दिशा-निर्देश दिया गया. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन भीतरी एवं बाहरी कला मंचों पर कार्यक्रम समाप्ति के बाद सफाई की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जायेगी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, पूर्व प्रोवीसी डॉ प्रमोदिनी हांसदा, जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर, डॉ सीएन मिश्रा एवं अन्य सदस्य मौजूद थे.——————-10 दुमका 3——————-
BREAKING NEWS
पहाडि़या कलाकार हिजला मेला में करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
संवाददाता, दुमका20-27 फरवरी तक मयुराक्षी नदी के तट पर आयोजित होने वाले जनजातीय हिजला मेला महोत्सव में इस बार भी विभिन्न तरह की जनजातीय एवं लोक संस्कृति का समावेश दिखेगा. तैयारी के बाबत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए गठित उप समिति की बैठक अपर समाहर्ता उदय प्रताप की अध्यक्षता में सूचना भवन सभागार में मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement