समीक्षात्मक बैठक अनुपस्थिति पर हुई कार्रवाईप्रतिनिधि, जामाजामा प्रखंड में समीक्षात्मक बैठक में बीडीओ के निर्देश पर तीन पंचायत सचिव एवं दो रोजगार सेवकों के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. गुरुवार को विकास भवन में बीडीओ विवेक कुमार सुमन की अध्यक्षता में पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी. इसमें पंचायत सचिव गोपाल राउत, प्राण मोहन मुर्मू एवं शंकर कापरी अनुपस्थित थे, इस पर कार्रवाई करते हुए बीडीओ ने वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं दो रोजगार सेवक प्रोली सोरेन एवं सेवाधन मुर्मू के मानदेय भुगतान पर भी रोक लगा कर स्पष्टीकरण पूछा गया है. इस दौरान बीडीओ श्री सुमन ने प्रखंड में लंबित 819 इंदिरा आवास निर्माण कार्य के लिए संबंधित पंचायत सचिव को एक सप्ताह में दस प्रतिशत इंदिरा आवास का कार्य पूरा करने का लक्ष्य सौंपा है. साथ ही 2014-15 वर्ष के लिए 290 इंदिरा आवास निर्माण कार्य की मंजूरी दी है, जिसमें अब तक 150 अदद इंदिरा आवास निर्माण का एकरारनामा किया गया है. शेष 140 अदद इंदिरा आवास निर्माण कार्य के लिए एकरारनामा नहीं किया गया है. संबंधित पंचायत सचिव के उदासीन रवैये पर बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए स्वीकृत इंदिरा आवास का एकरारनामा तीन दिनों के अंदर करके सभी स्वीकृत इंदिरा आवास का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस कार्य को पूरा नहीं किये जाने की स्थिति में संबंधित पंचायत सचिव पर कार्रवाई किये जाने की बात कही. इसके अलावे मनरेगा, 13वीं वित्त आयोग, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं अन्य विकास योजनाओं की भी समीक्षा की गई. मौके पर बीपीओ प्रभावती संगीता सोरेन, बीपीआरओ अनिल कुमार खवाड़े, सुशील कुमार के अलावे सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे. ………………………………..
BREAKING NEWS
तीन पंस व दो रोसे के वेतन पर रोक, मांगा स्पष्टीकरण
समीक्षात्मक बैठक अनुपस्थिति पर हुई कार्रवाईप्रतिनिधि, जामाजामा प्रखंड में समीक्षात्मक बैठक में बीडीओ के निर्देश पर तीन पंचायत सचिव एवं दो रोजगार सेवकों के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. गुरुवार को विकास भवन में बीडीओ विवेक कुमार सुमन की अध्यक्षता में पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement