Advertisement
रघुवर सरकार की करतूतों को ले जायेंगे जनता के बीच : हेमंत
36वां झारखंड दिवस आज, तैयारी पूरी, जुटेंगे कार्यकर्ता कहा : कैबिनेट विस्तार किये बगैर महत्वपूर्ण फैसले लेना दुर्भाग्यपूर्ण दुमका : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कायदे से कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री होने चाहिए, लेकिन रघुवर सरकार ने अब तक अपने कैबिनेट का विस्तार नहीं किया है और कई महत्वपूर्ण फैसले […]
36वां झारखंड दिवस आज, तैयारी पूरी, जुटेंगे कार्यकर्ता
कहा : कैबिनेट विस्तार किये बगैर महत्वपूर्ण फैसले लेना दुर्भाग्यपूर्ण
दुमका : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कायदे से कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री होने चाहिए, लेकिन रघुवर सरकार ने अब तक अपने कैबिनेट का विस्तार नहीं किया है और कई महत्वपूर्ण फैसले भी ले रही है.
यह दुभाग्र्यपूर्ण है. असंवैधानिक व कानून का विषय है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब हम गंठबंधन की सरकार चला रहे थे तो वह हमारी मजबूरियां थी, लेकिन उस वक्त भाजपा विधवा राग अलाप रही थी और उनके नेता कोर्ट से लेकर राष्ट्रपति तक इस मामले को हवा दे रहे थे.
उस वक्त भाजपा कहती थी कि हमारी सरकार कठपुतली है और दिल्ली के इशारे पर चल रही है. भाजपा को जवाब देना चाहिए कि रघुवर सरकार किनके इशारे पर चल रही है. हम भी भाजपा को वहीं आईना दिखाना चाह रहे हैं और इनके गलत करतूतों का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं.
हेमंत ने कहा कि इस सरकार को काम नहीं, बल्कि झूठा प्रचार करना है. कहा कि महीने भर में ही इस सरकार को लेकर बहुत सारे मुद्दे सामने आने लगे हैं और 2 फरवरी के बाद झामुमो रघुवर सरकार को घेरेगी और इनके करतूतों को जनता के बीच ले जायेगी.
श्री सोरेन ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इस क्षेत्र की जनता जल, जंगल और जमीन को लेकर सतर्क रही है और संघर्ष करती रही है. इस गंभीर विषय पर सरकार ने चिंतन नहीं किया तो इस पर भी लंबा संघर्ष होगा.
श्री सोरेन ने कांग्रेस व दूसरे दल के विधायकों पर डाले जा रहे डोरे पर कहा कि भाजपा से जुड़े लोग व्यापारी प्रवृति के हैं और जो सामान के साथ इंसान भी खरीदते हैं. भाजपा की नैतिकता और इनकी सोच अब लोगों को दिख रही है और इसका अहसास भी लोगों को जल्द होगा. उन्होंने कहा कि झामुमो के कुनबे व सांगठनिक ढांचे को मजबूत करते हुए अगले पांच सालों में पंचायत से लेकर शहरी क्षेत्र तक में एक नयी दिशा दी जायेगी.
खनिज संपदा पर पूंजीपतियों की निगाह : शिबू
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा है कि पूंजीपतियों की निगाह आदिवासियों की जमीन और जमीन के नीचे के खनिज संपदा पर है. भाजपा उन्ही पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए गरीबों को उनकी जमीन से बेदखल करना चाहती है. इसलिए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाया गया है. उन्होंने कहा कि एसपीटी-सीएनटी एक्ट झारखंड में लागू है और इसके रहते कोई भी व्यक्ति या पार्टी यहां जल, जंगल, जमीन और खनिज का दोहन अवैध तरीके से नहीं कर सकता है.
गुरुजी की अमृतवाणी का होगा लोकार्पण
पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष हेमंत सोरेन पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के प्रमुख संबोधनों-संदेशों को केंद्रित कर प्रकाशित कराये गये कैलेंडर ‘युगपुरुष दिशोम गुरु की अमृतवाणी’ का लोकार्पण भी करेंगे. पार्टी ने सभी समर्थकों-कार्यकर्ताओं के बीच इसे वितरित करने का लक्ष्य रखा है. तकरीबन 50 हजार कैलेंडर पार्टी ने छपवाया है. हेमंत सोरेन इसका लोकार्पण 8 बजे शाम गांधी मैदान में बने मंच से करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement