13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेड में एसएसबी को प्रथम पुरस्कार//पहली बार शामिल हुआ था एसएसबी का प्लाटून

संवाददाता, दुमकागणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका के पुलिस लाईन में आयोजित परेड में पहली बार शामिल किये गये सशस्त्र सुरक्षा बल के 45 वीं बटालियन के प्लाटून को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. द्वितीय पुरस्कार जिला महिला पुलिस बल को तथा तृतीय पुरस्कार जैप-5 को प्राप्त हुआ. बालक-बालिका वर्ग के परेड में एनसीसी एकलव्य विद्यालय […]

संवाददाता, दुमकागणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका के पुलिस लाईन में आयोजित परेड में पहली बार शामिल किये गये सशस्त्र सुरक्षा बल के 45 वीं बटालियन के प्लाटून को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. द्वितीय पुरस्कार जिला महिला पुलिस बल को तथा तृतीय पुरस्कार जैप-5 को प्राप्त हुआ. बालक-बालिका वर्ग के परेड में एनसीसी एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया को, भारत स्काउट एंड गाइड को तथा संत तेरेसा उच्च विद्यालय की प्लाटून को क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. इन सभी के प्लाटून कमांडर ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया.परेड में फस्ट इन कमांड डीएसपी अजीत कुमार च सेकेंड इन इन कमांड प्राअनि सीके बोदरा थे. प्लाटून कमांडर के तौर पर एसएसबी के राघवेंद्र कुमार चशस्वी, आईआरबी के लाल बहादुर सिंह, जैप 5 देवघर के राम अवध प्रसाद, जैप-5 के राम सेवक लोहरा, साहेबगंज जिला बल के राजीव कुमार रंजन, गोड्डा-पाकुड़ के जिला बल के सरेस्टीन बारला, महिला आरक्षी बल फागु होरो, होमगार्ड के महेंद्र, पीटीसी हजारीबाग के राम सागर मुरानी, एनसीसी नेशनल स्कूल के राजकुमार, जिला स्कूल के सुमन झा, एनसीसी नेशनल स्कूल गर्ल्स की नीतु कुमारी, एकलव्य की उर्मिला हांसदा, सिदो कान्हू की रिया केशरी, स्काउट गाइड के मो अख्तर आलम, एसटभ् आवासीय उच्च विद्यालय की सविता मरांडी, प्लस टू गर्ल्स स्कूल अनुप्रिया, संत तेरेसा की प्रियंका हेंब्रम, श्वान दस्ता के शंकर कुमार व कमलेश कुमार तथा अग्निशमन दस्ता के कमलेश्वर पासवान अपने-अपने प्लाटून का नेतृत्व कर रहे थे.—————————27 दुमका 21फोटो: सीएम से पुरस्कार प्राप्त करते एसएसबी के प्लाटून कमांडर आके चशस्वी.—————————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें