मसलिया : 16 जंगली हाथियों का झुंड मसलिया प्रखंड के भालका गांव पहुंचकर स्कूल भवन और एक घर को तोड़ ध्वस्त कर दिया है. जानकारी के मुताबिक हाथियों का झुंड मसानजोर पहाड़ से रविवार रात को भालका गांव आया और सबसे पहले स्कूल भवन के दरवाजे का तोड़ दिया.
बाद में स्कूल से सटे गोपाल टुडू के घर को ध्वस्त कर रखे हुए अनाज को खा लिया. सोमवार की सुबह आठ बजे पहाड़ किनारे अवस्थित कोलारकोंदा में एक विधवा महिला मकलू टुडू का भी घर हाथियों ने ध्वस्त कर दिया तथा घर के अंदर रखे अनाज को खा लिया. घटना की सूचना गोपाल टुडू, मकलू टुडू तथा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सनातन किस्कू ने प्रखंड कार्यालय को दी है.
कोलारकोंदा के पंचायत सचिव ने गांव पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया. समाचार लिखे जाने तक हाथियों को झुंड झंडाबेरा पहाड़ के ऊपर डेरा डाले हुए है. इधर पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए वन विभाग ने कोई पहल नहीं की है.